Home राजनीति CM Soren ने कहा- 50 लाख महिलाओं के खातों में भेजी गई...

CM Soren ने कहा- 50 लाख महिलाओं के खातों में भेजी गई मईयां सम्मान की राशि 

maiya-samman-yojana-was-sent-

गिरिडीहः जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कैलुडीह मैदान ताराटांड़ में सोमवार को ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धनबाद की सीमा से सटे गिरिडीह जिले में चौथी बार आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके अलावा मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मथुरा महतो, विधायक सुदिव्य कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत गिरिडीह और धनबाद जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लाभुक शामिल हुए।

सीएम ने कहा- विरोधियों के पेट में हो रहा दर्द

CM Soren ने कहा कि पिछले 25 दिनों में हमारी सरकार ने मईंया सम्मान योजना के तहत राज्य की 50 लाख बहनों के खाते में पहली किस्त की राशि भेजी है, जिसमें राज्य में सबसे ज्यादा चार लाख माताएं-बेटियां गिरिडीह जिले की हैं। इससे भी विरोधियों के पेट में काफी दर्द हो रहा है। विरोधी इस महिला सम्मान योजना को रोकने का रास्ता खोज रहे हैं, लेकिन यह योजना हमारी सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसे हम लगातार जारी रखेंगे।

हाल ही में शुरू की गई कई अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार 5 लाख दलित स्कूल खोलेगी। इसके साथ ही राज्य भर के सभी सरकारी छात्रावासों में पढ़ने वाले बेटे-बेटियों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा। सीएम ने राज्य के गरीब, पिछड़े दलित और आदिवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों को गंभीरता से पढ़ाएं। बेटियों की पढ़ाई का खर्च हेमंत सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में योजनाएं लाई हैं और समावेशी विकास किया है। लाखों एकड़ सरकारी जमीन को लीज पर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-भारत को बदनाम करने विदेश जाते हैं राहुल गांधी, चीन की तारीफ पर कांग्रेस नेता पर भड़के गिरिराज

कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि सरकारी जमीन का पट्टा प्राप्त कर और उस पर पेड़ लगाकर ग्रामीण हमेशा के लिए जमीन के मालिक बन सकते हैं। अपने भाषण में सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही समाज में घुसपैठ और लव जिहाद का डर दिखाकर समाज को बांटने की तैयारी में हैं, लेकिन वीरों की धरती झारखंड के लोग डरने वाले नहीं हैं। चुनाव लड़कर मुंहतोड़ जवाब देंगे।

कार्यक्रम में 13 लाख लोगों को सीधा लाभ मिला। इसकी जानकारी देते हुए नमन प्रियश लकड़ा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन चौथी बार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। डीसी नमन ने बताया कि कुंडलवादह पंचायत के इस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह जिले की 150 योजनाओं की राशि करीब 263 करोड़ और धनबाद जिले की 160 योजनाओं की राशि 201 करोड़ है। इसी तरह कुल 310 योजनाओं (कुल राशि 465 करोड़ रुपये) का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version