Home मनोरंजन वायरल हुई दीपिका- रणवीर की बेटी की पहली झलक, वायरल तस्वीर की...

वायरल हुई दीपिका- रणवीर की बेटी की पहली झलक, वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई ?

Dipika Ranveer Daughter Photo : Deepika Padukone और Ranveer Singh हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। उनके घर में नन्हीं परी का आगमन हुआ है। इसी बीच एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका और रणवीर एक न्यू बॉर्न बेबी गर्ल को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इन तस्वीरों को रियल बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस तस्वीर को फेक बता रहे हैं। आईये जानते है क्या है सच्चाई ?

फेक है वायरल तस्वीर  

वायरल तस्वीर को पहली झलक में देखने से लग रहा है कि यह अस्पताल का है और कई लोगों ने इस तस्वीर को सच मान लिया। लोगों को लगा कि, यह तस्वीर दीपिका-रणवीर की बेटी की है। हालांकि, तस्वीर में दिखने वाली यह बच्ची दीपिका-रणवीर की बेटी नहीं है बल्कि, ये फेक तस्वीर है।

dipika-ranveer-daughter-photo

बता दें कि, दीपिका-रणवीर के घर 8 सितंबर को बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद दीपिका की तरफ से पहली पोस्ट की गई थी। पोस्ट में दीपिका-रणवीण ने खुशखबरी दी कि, उनके घर बेटी का आगमन हुआ है। इसके बाद से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस ने दीपिका और रणवीर को ढेरों शुभकामनाएं दी।

वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई ?

गौरतलब है कि, इस बीच सोशल मीडिया पर दीपिका-रणवीर के साथ एक बच्ची की तस्वीर को यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि, ये दीपिका और रणवीर की बच्ची है। हालांकि सच यह है कि यह तस्वीर एडिट की गई है। तस्वीर में दिखने वाली यह बच्ची एआई जनरेटेड है। बता दें, इस तस्वीर में दीपिका ने बच्ची को गोद में लिया है। उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। साथ में रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने जन्मदिन पर किया फिल्म ‘bhoot bangla’ का ऐलान

AI जनरेटेड है फोटो    

तो वहीं दूसरी फोटो में एक न्यू बॉर्न बेबी दीपिकी की गोद में सो रही है। दीपिका और रणवीर की बेटी को देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं मगर ये सभी तस्वीरें फेक हैं। बता दें कि, इन तस्वीरों के AI की मदद से जनरेट किया गया है। पावर कपल की बेटी का दीदार करने के लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version