Home जम्मू कश्मीर कांग्रेस में किसने कहा अनुच्छेद-370 बहाल करेंगे ? भाजपा झूठ फैला रही-...

कांग्रेस में किसने कहा अनुच्छेद-370 बहाल करेंगे ? भाजपा झूठ फैला रही- खड़गे

people-of-bihar-insulted-by-the-word-mujra-kharge-accused-pm

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुच्छेद 370 पर बड़ा बयान दिया है। खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे का विरोध किया कि कांग्रेस आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर में फिर से लागू करने का इरादा रखती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस विवादित प्रावधान को संसद ने निरस्त किया जा चुका है । खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर समाज में विभाजन पैदा करने के लिए अनुच्छेद 370 के मुद्दे को जिंदा रखने का आरोप लगाया।

Mallikarjun Kharge बोले – किसने और कब कहा

पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को गाली देने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा, अमित शाह अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हैं। वह खुद कह रहे हैं कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहती है। मुझे बताएं, यह किसने और कब कहा? आप एक मुद्दा उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- Jharkhand elections: कांग्रेस के गुलाम का ‘घुसपैठिया प्रेम’, मचा सियासी घमासान

अगर आर्टिकल 370 को निरस्त करने का यह प्रस्ताव पहले ही संसद में पारित हो चुका है, तो आप इस मुद्दे को फिर से क्यों उठा रहे हैं? उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि आप इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहते हैं ताकि लोग बंट जाएं। अगर आपको यह कहना है तो कश्मीर जाकर कहिए। कश्मीर में चुनाव खत्म हो चुके हैं।

2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को अगस्त 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के के नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार ने हटा दिया था। जम्मू-कश्मीर में सरकार का नेतृत्व इस समय नेशनल कॉन्फ्रेंस कर रही है। जबकि कांग्रेस का नेशनल कान्फ्रेंस के साथ गठबंधन है। पिछले हफ़्ते जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से कहा था कि वह तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version