प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

मध्य प्रदेश का 55वां जिला बनेगा मैहर, चुनाव से पहले सीएम ने की बड़ी घोषणा

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मां शारदा की नगरी मैहर (Maihar) को जिला बनाया जायेगा। जिले के गठन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जायेगी। अस्तित्व में आने के बाद यह राज्य का 55वां जिला होगा। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को अपने निवास कार्यालय समत्व से वर्चुअली मैहर की सभा को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि 'मुझे मैहर (Maihar) आकर जिला बनाने की घोषणा करनी थी, लेकिन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मंडला और श्योपुर आगमन के कारण मेरा मैहर आना संभव नहीं हो सका। मां के आशीर्वाद से ही मैं आज इसकी घोषणा कर रहा हूं।'

मऊगंज व पांढुर्णा के बाद मैहर बना नया जिला

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 53वां जिला मऊगंज इसी साल 13 अगस्त को अस्तित्व में आया है। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में आयोजित सार्वजनिक सभाओं में पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) को नया जिला बनाने की भी घोषणा की है। अब उन्होंने मैहर (Maihar) को जिला बनाने की भी घोषणा कर दी है। यह राज्य का 55वां जिला होगा। हालांकि सीएम ने नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को भी नए जिले बनाने की घोषणा की है, लेकिन अभी इनके नोटिफिकेशन जारी नहीं हुए हैं। ये भी पढ़ें..MP Election : बीजेपी के नक्शे कदम पर कांग्रेस, हारी सीटों पर कर रही...

बारिश के लिए CM ने की प्रार्थना

मुख्यमंत्री ने मां शारदा से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं। इसके लिए उज्जैन में महाकाल और ओरछा में श्री रामराजा से भी बारिश के लिए प्रार्थना की है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश में सूखे का संकट न हो, ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने की स्थिति में हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेंगे। अगर संकट आया भी तो हम प्रदेश की जनता को संकट से बाहर निकालेंगे। मैहर की सभा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह मौजूद रहे. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह और पूर्व महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)