उत्तर प्रदेश

Mahigwan Police Station: लखनऊ कमिश्नरेट को मिला एक और नया थाना, दायरे में होंगे 59 गांव

लखनऊः बख्शी का तालाब के पास महिगवां क्षेत्र में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को नया थाना महिगवां (Mahigwan Police Station) के नाम से मिल गया। इस तरह लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले थानों की संख्या 53 हो गई है। इस थाने के दायरे में होंगे 59 गांव। शहर के सुरक्षा ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने विभिन्न पहल की हैं। विशेष रूप से नवंबर 2022 में प्राधिकरण ने पुलिस क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कई पुलिस स्टेशनों को शामिल करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया गया।

विधायक योगेश शुक्ल ने किया नए थाने का उद्घाटन

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिगवां थाना का उद्घाटन बक्शी का तालाब क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ल ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार गंगवार व पुलिस कमिश्नर बीएस शिरडकर ने शिरकत की। नवनिर्मित थाने के सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक का दायित्व अमित कुमार सिंह को दिया गया है। ये भी पढ़ें..यूपी में नववर्ष के आगमन की धूम पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर  इस उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय विधायक बक्शी का तालाब योगश शुक्ला एवं पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाओ एवं सुरक्षा का एहसास दिलाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर तमाम अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था आकाश कुलहरि उपजिलाधिकारी बीकेटी सतीश बन्द्र त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन एसएम कासिम आब्दी, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर. शंकर तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अभिनव अभीजित तथा क्षेत्र की तमाम जनता, महानुभावो, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं आदि मौजूद रहे। (रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान,लखनऊ) (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)