Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMaharashtra: पालघर में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से महिलाओं की दर्दनाक...

Maharashtra: पालघर में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से महिलाओं की दर्दनाक मौत

Palghar

पालघरः महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब यहां मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा विरार पूर्वी के पिंपलवाड़ी इलाके में करीब 4 बजे हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बन रही इमारत की दीवार अचानक गिर गई, जिससे वहां काम कर रहीं चार महिलाएं मलबे में दब गईं और तीन की दबकर दर्दकनाक मौत हो गई।

हादसे की जानकारी होते ही नगर की दमकल सहित बचाव दल व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि शवों की पहचान कर ली गई है। शवों पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है, जबकि एक घायल महिला को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अन्य 5 मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

ये भी पढ़ें..Rail Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में FIR दर्ज, अधिकतम 5 साल की जेल का है प्रावधान

विरार पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में पालघर (Palghar) जिले के विरार इलाके में पुनर्विकास की जा रही इमारत का मलबा गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूर घायल हो गए। मजदूरों का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों की पहचान लक्ष्मी घवणे (45) और राधा नवघरे (40), शौबाई सुले (45) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में एक अन्य महिला घायल हो गई और उसका इलाज जारी है। फिलहाल विरार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें