Home प्रदेश Maharashtra: 1166 ग्राम पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान, 14 अक्टूबर को...

Maharashtra: 1166 ग्राम पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान, 14 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

voting
voting
voting

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने 1 हजार 166 ग्राम पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को कर दी। इसके तहत 18 जिलों की इन ग्राम पंचायतों के लिए 13 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को की जाएगी।

ये भी पढ़ें..Bharat Jodo Yatra को असम के सीएम ने बताया काॅमेडी, बोले-…

राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने आज चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। मदान ने पत्रकारों को बताया कि संबंधित तहसीलदार 13 सितंबर, 2022 को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके तहत 21 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सप्ताहांत की छुट्टियों के कारण 24 और 25 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 28 सितंबर को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 30 सितंबर दोपहर 3 बजे तक है। इसी दिन चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा। मतदान 13 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।

मदान ने बताया कि मतदान का समय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक ही होगा। वोटों की गिनती 14 अक्टूबर को होगी। दरअसल, पार्टी के चुनाव चिह्न पर ग्राम पंचायत का चुनाव नहीं लड़ा जाता है। विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के साथ स्थानीय नेताओं ने इस चुनाव के लिए अपने राजनीतिक कौशल को दांव पर लगा दिया है। इन चुनावों में मिली ताकत आगे तहसील स्तर के चुनावों के लिए उपयोगी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version