Home प्रदेश ‘बेस्ट’ की बसें अब दौड़ेंगी हाइड्रोजन पर, प्रदूषण रोकने के लिए लिया...

‘बेस्ट’ की बसें अब दौड़ेंगी हाइड्रोजन पर, प्रदूषण रोकने के लिए लिया फैसला

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका के ”बेस्ट” ने अपनी बसों को हाइड्रोजन पर चलाने का फैसला किया है। इस संबंध में पहले चरण में डीजल पर चलने वाली 222 बसों को हाइड्रोजन में तब्दील करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। बसों के डीजल से हाइड्रोजन में परिवर्तित होने से सालाना 20 करोड़ 40 लाख रुपये की बचत होगी।

इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो आगामी दिनों में ईंधन पर चलने वाली बेस्ट की बसें हाइड्रोजन पर चलती नजर आ सकती हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाल ही में बेस्ट एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम के लिए आए थे। केंद्रीय मंत्री गडकरी से बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने डीजल बसों को हाइड्रोजन में बदलने के प्रस्ताव पर विचार करने की मांग की थी। हायड्रोजन बसें चलने से हर महीने 1,200 लीटर डीजल की बचत होगी। वर्तमान में बेस्ट के पास 3600 से अधिक बसें हैं। यह बसें डीजल, सीएनजी, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक से चलती हैं। इनमें से 800 से ज्यादा बसें डीजल से चलती हैं।

ये भी पढ़ें..डॉ. शर्मा बोले- भारत जोड़ो अभियान की बात करने वाली कांग्रेस…

फिलहाल बेस्ट ने ईंधन की बचत और प्रदूषण कम करने के लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला किया है। अब इसी बीच ईंधन बचाने के लिए बेस्ट हाइड्रोजन पर बसें चलाने की योजना बनाई गई है। डीजल से चलने वाली बसें कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ती हैं। इससे प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है इसलिए केंद्र सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए वाहनों को बिजली और हाइड्रोजन में बदलने का निर्देश दिया है। अगस्त 2022 में, पहली हाइड्रोजन बस पुणे में चलाई गई थी और अब बेस्ट मुंबई में हाइड्रोजन बसों को लॉन्च करने की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version