प्रदेश Featured महाराष्ट्र

प्याज किसानों को बड़ी राहत, अब प्रति क्विंटल 300 रुपये की सब्सिडी देगी सरकार

eknath-shinde मुंबई: महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक किसानों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में राज्य के संकटग्रस्त किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्याज का उत्पादन करने वाले किसानों को राहत मिलेगी। सीएम शिंदे ने कहा कि प्याज उत्पादन में हमारी देश में 43 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि दूसरे राज्यों में प्याज का उत्पादन बढ़ने से यह समस्या पैदा हो गई है। देश में प्याज की मांग आपूर्ति की अपेक्षा कम है, इसलिये वर्तमान समय में प्याज की कीमत भी गिर गई है। प्याज का उत्पादन, उसकी मांग व निर्यात आदि पर बाजार में प्याज की कीमत निर्भर करती है। ये भी पढ़ें..ED और CBI पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी, खड़गे... सीएम शिंदे ने कहा कि प्याज उत्पादक किसानों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक समिति नियुक्त की थी। समिति ने 200 रुपये और 300 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि यह सरकार प्याज उत्पादक किसानों के साथ खड़ी रहेगी, इसीलिए 300 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी देने का फैसला लिया है, यह अब तक की सबसे बड़ी मदद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)