मुंबईः मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बताया कि साकीनाका दुष्कर्म पीड़ित महिला के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही पीड़ित की तीन लड़कियों को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। नगराले ने कहा कि मामले की जांच 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
पुलिस आयुक्त नगराले ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में इस मामले की समीक्षा बैठक सरकारी अतिथि गृह सह्याद्रि में आयोजित की गई थी। बैठक में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, पुलिस महानिदेशक संजय पांडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि पीड़ित के आश्रितों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-अक्षय कुमार, रजनीकांत के बाद अब बेयर ग्रिल्स के साथ एंडवेंचर…
नगराले ने कहा कि पीड़ित महिला का डीएनए टेस्ट किया गया है। साथ ही मामले में अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं। मामले की जांच 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा और इसके लिए क्रिमिनल वकील राजा ठाकरे को नियुक्त किया गया है। राजा ठाकरे मामले की जांच में भी सहयोग कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)