IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच का चौथा दिन खत्म हो गया है। मेलबर्न टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहले ढाई दिन तक ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। फिर उसके बाद नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर भारत को वापसी दिलाई। चौथे दिन रविवार (29 दिसंबर) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को बढ़त दिलाई।
IND vs AUS 4th Test: लियोन-बोलैंड ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 150 रनों के अंदर आउट हो जाएगा। भारत को करीब 250-260 का लक्ष्य मिलेगा। नेथन लियोन और स्कॉट बोलैंड (Nathan Lyon-Scott Boland) की आखिरी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने अब तक आखिरी विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की है।
ये भी पढ़ेंः- शतरंज में भारत ने फिर लहराया परचम, कोनेरू हम्पी ने दूसरी बार जीता वर्ल्ड रैपिड का खिताब
मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त मिली थी। ऐसे में अब उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है।
IND vs AUS 4th Test: अंतिम तीनों नतीजे संभाव
बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार (30 दिसंबर) को तीनों नतीजे संभावित हैं। भारत जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है और मैच ड्रॉ भी हो सकता है। मैच भारतीय समयानुसार आधे घंटे पहले सुबह 4.30 बजे शुरू होगा। आखिरी दिन 98 ओवर का खेल होगा। अब देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल शुरू होते ही पारी घोषित करता है या बोलैंड और लियोन को ज्यादा बल्लेबाजी करने देता है।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। कॉन्स्टास ने 8 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। ख्वाजा ने 21 रन बनाए।
फिर सिराज ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। वे सिर्फ 13 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने पहले ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श को एक ही ओवर में आउट किया। हेड सिर्फ 1 रन बना सके, जबकि मिशेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके।