मुंबईः फिल्म अभिनेता अजय देवगन जल्द ही बेयर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन इनटू वाइल्ड में नजर आने वाले हैं। इस शो को लेकर अजय देवगन बहुत उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन इस शो की शूटिंग के लिए मालदीव पहुंच चुके हैं।
डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर से भरे इस शो में अजय देवगन खतरों से खेलते नजर आएंगे। हालांकि फिलहाल इस शो के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस शो का प्रीमियर सबसे पहले डिस्कवरी ऐप पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है, इससे पहले साल 2019 में एक एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-भूपेंद्र पटेल ने ली गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम…
रजनीकांत और अक्षय कुमार के बाद अजय देवगन बॉलिवुड के तीसरे ऐसे अभिनेता हैं जो बेयर ग्रिल्स के शो में नजर आने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस अजय देवगन को इस शो में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर , मैदान और मेडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)