Mahakumbh 2025: प्रयागराज में सनातन के महापर्व महाकुंभ का दिव्य भव्य आयोजन चल रहा है। महाकुंभ में संगम में स्नान करने के लिए देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे हैं। अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन और अन्य सभी विभाग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं और सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे हैं।
Mahakumbh 2025: मेला परिसर में लगाए गए 200 वाटर ATM
इसी क्रम में यूपी जल निगम शहरी ने श्रद्धालुओं को पीने के लिए आरओ वाटर उपलब्ध कराने के लिए 200 वाटर एटीएम लगाए हैं। इन वाटर एटीएम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी तरह से मुफ्त में शुद्ध आरओ वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है।
महाकुंभ में आने वाले लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं को पीने के लिए प्रतिदिन शुद्ध आरओ वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 200 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इन वाटर एटीएम से श्रद्धालु बिल्कुल निशुल्क शुद्ध आरओ का पानी पी सकेंगे। ये वाटर एटीएम पूरे मेला क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टरों और मंदिरों के पास लगाए गए हैं।
Mahakumbh 2025: शुरुआत में आ रही थी दिक्कत
वाटर एटीएम के बारे में बात करते हुए जल निगम शहरी के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि वाटर एटीएम को लेकर शुरुआत में जो भी तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, उन्हें दूर कर दिया गया है। अब श्रद्धालु सिर्फ बटन दबाकर अपनी बोतल या बर्तन में बिल्कुल निशुल्क आरओ का पानी ले सकेंगे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि पहले मेला प्रशासन ने एक रुपये का शुल्क तय किया था। लेकिन, अब आरओ का पानी पूरी तरह निशुल्क है।
ये भी पढ़ेंः- Maha Kumbh 2025: पंचकोसी परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
Mahakumbh 2025: हर वाटर एटीएम पर बैठ हैं ऑपरेटर
हर वाटर एटीएम पर ऑपरेटर बैठते हैं, जो श्रद्धालुओं के आग्रह पर बटन दबाकर शुद्ध पानी उपलब्ध करा रहे हैं। वाटर एटीएम में आने वाली तकनीकी खराबी पर सेंसर के जरिए नजर रखी जा रही है। कोई भी दिक्कत आने पर जल निगम के तकनीशियन तुरंत उसका समाधान कर देते हैं। उन्होंने बताया कि वाटर एटीएम से श्रद्धालुओं को प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक लाखों लोग इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर खास तैयारी
मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को वाटर एटीएम से करीब 46 हजार लीटर पानी उपलब्ध कराया गया। वहीं मौनी अमावस्या पर भी पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में किसी को भी पेयजल की कमी नहीं होने दी जाएगी।