Home फीचर्ड Madhya Pradesh Road Accident : गाय से टकराकर पलटी तेज रफ्तार ट्रक,...

Madhya Pradesh Road Accident : गाय से टकराकर पलटी तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर चार लोगों की दर्दनाक मौत

mp-road-accident

Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में शुक्रवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मिर्च से भरे ट्रक ने गाय को टक्कर मार दी और असंतुलित होकर पलट गया। वहीं इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गया।

ट्रक के नीचे दबने से चार लोगों की मौत         

बता दें, यह हादसा सेंधवा के पुराने एबी रोड पर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने देर रात करीब 1 बजे हुआ। जिसके बाद ट्रक के नीचे दबे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी शाकिब शेख ने बताया कि, हम सेंधवा के नए बस स्टैंड से घर की तरफ लौट रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक कर आगे निकला और फिर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें: बिना एसएमएस के चल रही थी कंबाइन मशीन, पुलिस ने किया सीज

पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम  

बताया जा रहा है कि, ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। उसी वक्त ये दर्दनाक हादसा हो गया, फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश में जुट गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version