Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डNasrullaganj Name Changed: बदला गया मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम, अब...

Nasrullaganj Name Changed: बदला गया मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम, अब कहलाएगा भेरुंदा

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित नसरुल्लागंज का नाम बदलकर अब भेरुंदा के नाम से जाना जाएगा। भेरुंदा सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदलकर अब भेरुंदा कर दिया है। नसरुल्लागंज के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों नाम बदलने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें-लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन, पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी

नसरुल्लागंज कभी भोपाल रियासत का हिस्सा था और नवाब परिवार के एक सदस्य का नाम नसरुल्ला खान था। भोपाल की बेगम सुल्तान के दो बेटे थे और उसने बड़े बेटे नसरुल्लाह खान को जो जागीर दी थी उसका नाम नसरुल्लागंज रखा गया। अब इस नसरुल्लागंज को नई पहचान मिल गई है। गौरतलब हो कि इससे पहले राज्य सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया था, जबकि भोपाल स्थित इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें