Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगMP Weather Update: मानसून की बौछारों से भीगा मध्यप्रदेश, इन जिलों में...

MP Weather Update: मानसून की बौछारों से भीगा मध्यप्रदेश, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

MP Weather Update: राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में मानसून की बौछारे पड़ रही है, शुक्रवार को भी भोपाल, छिंदवाड़ा, सिवनी और इंदौर समेत 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई जिसके बाद सिवनी में 2.6 इंच पानी भर गया। बताया जा रहा है कि, ऐसा ही मौसम आज शनिवार को भी बना रहेगा। मौसम को देखते हुए भोपाल, ग्वालियर, और गुना समेत प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

दरअसल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से पूरा प्रदेश भीग रहा है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा, भोपाल, मंडला, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। वहीं, सीधी में पारा सबसे ज्यादा 39 डिग्री रहा। पचमढ़ी-सिवनी सबसे ठंडे रहे। यहां दिन का टेम्प्रेचर 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मलाजखंड और छिंदवाड़ा में तापमान 30 डिग्री से कम रहा।

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मानसून ने दी दस्तक, लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

MP Weather Update: मौसम विभाग ने दी जानकारी 

भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। बता दें कि, राजधानी भोपाल में 21 जून से ही बारिश हो रही है। लगातार 8 दिनों तक पानी गिरने से बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है ओर जून की बारिश का कोटा भी फुल हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 29-30 जून और 1-2 जुलाई को भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरसेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें