रायपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर जिले के मंदिर हसौद सहकारी समिति केंद्र में मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा-अर्चना कर धान खरीद का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री भगत ने प्रदेश के किसानों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर एमडी मार्कफेड मनोज सोनी सही अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। राज्योत्सव के साथ-साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप आज से धान भी बेचा जा सकेगा। प्रदेश में 2,497 केंद्रों में धान खरीद होगी। पहले ही दिन के लिए 2,800 क्विंटल धान का टोकन काटा जा चुका है। 110 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य है। इसके लिए 25.72 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। इनमें 95 हजार नए किसान हैं।
सामान्य धान पर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान पर 2,060 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को धन अर्जित करने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष 24.05 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)