Home उत्तर प्रदेश Lucknow: युवक का शव बरामद, शरीर पर मिले चोटों के निशान

Lucknow: युवक का शव बरामद, शरीर पर मिले चोटों के निशान

murdur
murdur

लखनऊः राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र अन्तर्गत उस समय हड़कम्प मच गया। जब शहीद पथ पुल के पास एक युवक की शव बरामद किया। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र स्थित एसएसपी बिल्डिंग के पास एक युवक के घायल अवस्था में पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और जांच की तो देखा कि युवक की मृत्यु हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान का प्रयास किया गया।

ये भी पढ़ें..Weather: भीषण ठंड से ठिठुरा राजस्थान, फतेहपुर-चूरू में माइनस 9 तक…

जांच में मृतक युवक के हाथ में अनिल कुमार यादव गुदा हुआ मिला और दो चोटों के निशान पाए गए हैं। पहली चोट पीछे और दूसरी माथे पर है। मृतक युवक कहां का रहने वाला और उसका असली पहचान क्या है, उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल इस घटना में सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version