मुंबईः बिग बाॅस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सिंगर गुरू रंधावा के लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम को लेकर चर्चा में हैं। गुरू रंधावा के लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम ‘मून राइज’ में सिंगर और शहनाज गिल की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इससे पहले एक्ट्रेस शहनाज गिल ने शूटिंग के दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
वीडियो में शहनाज गिल और गुरू रंधावा काफी फनी मूड में नजर आ रहे हैं। इस दौरान गुरू रंधावा आसमानी कलर की शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं शहनाज गिल ने पिंक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला किया हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि गुरू रंधावा ने शहनाज गिल को पकड़ा हुआ है लेकिन फिर वह काफी शरमा रहे हैं और फिर दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। यह साॅन्ग 10 जनवरी को रिलीज होगा। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और गुरू रंधावा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कोहरे व धुंध से हुई दिन की शुरुआत, शीतलहरी से कांपे…
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘शादी कर लो यार’। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘यार कितने प्यारे लग रहे हैं साथ में’। एक्ट्रेस शहनाज गिल के अभिनय की बात करें तो जल्द ही सलमान खान की फिल्म से बाॅलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में वेंकटेश डग्गुबाती, पलक तिवारी, जस्सी गिल और पूजा हेगड़े भी दिखायी देंगे। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ शहनाज गिल फिल्म ‘100%’ में भी नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)