Home अन्य क्राइम लखनऊ ट्रिपल मर्डर का CCTV आया सामने, जमीन पैमाइश को लेकर...

लखनऊ ट्रिपल मर्डर का CCTV आया सामने, जमीन पैमाइश को लेकर चचेरे भाई ने की अंधाधुंध फायरिंग

Lucknow triple murder, लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी। हत्यारों ने 15 साल के किशोर को भी नहीं बख्शा। यह तिहरा हत्याकांड पुश्तैनी जमीन को कब्जाने को लेकर हुई। वहीं शुक्रवार रात जमीन की पैमाइश के विवाद में चचेरे भाई ने अपने भाई, उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें नाकेबंदी कर जगह-जगह दबिश दे रही है।

जमीन की पैमाइश को लेकर की अंधाधुंध फायरिंग

बता दें कि मलिहाबाद के मोहम्मदनगर- रहमतनगर निवासी मुनीर (45) का गांव से एक किलोमीटर दूर मीठे नगर में तीन बीघे जमीन को लेकर दुबग्गा निवासी आरोपित लल्लन खान (75) से विवाद चल रहा था। पीड़ित परिवार के फरीद खान ने बताया कि लल्लन ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस जमीन की पैमाइश के लिए मुनीर की ओर से मलिहाबाद तहसील में मुकदमा दायर किया गया था।

ये भी पढ़ें..शर्मनाक! कर्नाटक में छात्रों से शौचालय साफ कराने का एक और मामला आया सामने

शुक्रवार को जमीन की पैमाइश करने के लिए लेखपाल को आना था। यह बात लल्लन को नागवार गुजरी और शुक्रवार को वह अपने बेटे फराज को लेकर घर आ गया। बातचीत के दौरान दोनों में गाली-गलौज होने लगी और विवाद हो गया। शोर सुनकर मुनीर की पत्नी फरहीन और बेटा हंजला आ गए और बीच-बचाव करने लगे। इस दौरान लल्लन ने लोडेड रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर मुनीर, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।

Lucknow triple murder: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

घटना के बाद हत्या के आरोपी पिता-पुत्र भाग गये। ये पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी वेस्ट राहुल राज भी पहुंचे। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल फरीद को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version