Home फीचर्ड डीपफेक वीडियो का शिकार बने Akshay Kumar, अभिनेता कर सकते हैं कानूनी...

डीपफेक वीडियो का शिकार बने Akshay Kumar, अभिनेता कर सकते हैं कानूनी कारवाई

Akshay Kumar: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आए दिन किसी ना किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं। अब इसी बीच वो एक खास वजह से छाए हुए हैं। अक्षय कुमार एक डीपफेक स्कैंडल के निशाने पर आ गए हैं। अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक गेम एप्लिकेशन को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं।

Akshay Kumar का डीपफेक वीडियो वायरल

सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा जा रहा है कि, ‘अभिनेता कभी भी ऐसी किसी गतिविधि के प्रचार में शामिल नहीं हुए हैं। इस वीडियो के स्रोत की जांच की जा रही है और झूठे विज्ञापन के लिए अभिनेता की पहचान का दुरुपयोग करने के लिए कानूनी कार्रवाई चल रही है। इस फर्जी वीडियो को बनाने और प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल और कंपनी के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज की गई है।

एआई जनरेटेड वीडियो में अक्षय कुमार कहते दिख रहे हैं कि, ‘क्या आपको भी खेलना पसंद है? मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं। यह दुनिया भर में लोकप्रिय स्लॉट है जिसे हर कोई यहां खेलता है। हम कैसीनो के खिलाफ नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं।’

क्या फर्जी है Poonam Pandey की मौत की खबर, वि​नीत कक्कड़ का चौंकाने वाला दावा

कानूनी कारवाई कर सकते हैं अभिनेता

उनके इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट भी किया है, एक यूजर ने लिखा कि, ‘फर्जी अलर्ट’ एक अन्‍य प्रशंसक ने कहा, डीप फेक। वहीं अक्षय कुमार के करीबी ने बताया कि, ‘वो अपनी पहचान का दुरुपयोग होने से बेहद परेशान हैं और उन्होंने अपनी टीम को उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का उपयोग करके इस मामले से निपटने का निर्देश दिया है।’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रश्मिका मंदाना, नोरा फतेही, कैटरीना कैफ, काजोल और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे सेलेब्स इस डीप फेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं। अगर हम बात करें अक्षय कुमार के काम की तो वो आने वाले दिनों में स्काई फोर्स, सिंघम अगेन, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 और वेदत मराठे वीर दौडले सात जैसी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version