Home दिल्ली CM केजरीवाल को दूसरी बार नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच, मंत्री आतिशी...

CM केजरीवाल को दूसरी बार नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच, मंत्री आतिशी पर भी लटकी तलवार

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। अब एक बार फिर विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम शनिवार को दोबारा केजरीवाल को नोटिस देने उनके घर पहुंचे हैं।

मंत्री आतिशी को भी भेजा जाएगा नोटिश

हालांकि, क्राइम ब्रांच की टीम को अभी तक अंदर जाने नहीं दिया गया है। दरअसल आप पार्टी ने प्रेस कोंफ्रेंस करके भाजपा के ऊपर 7 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था। इसी के साथ दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

बता दें कि ईडी ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए केजरीवाल को पांचवां नोटिस भी जारी किया था।लेकिन केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश होने के बजाय उनके समर्थकों ने दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें..AAP के भ्रष्टाचार पर बीजेपी का हल्ला बोल, चंडीगढ़ चुनाव को लेकर केजरीवाल ने भी दिया बड़ा बयान

AAP ने भाजपा पर लगाए थे ये आरोप

सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम आप मंत्री आतिशी के आवास पर भी नोटिस देने गई थी। हालांकि, कहीं भी नोटिस स्वीकार नहीं किया गया। दरअसल आम आदमी पार्टी ने प्रेस कोंफ्रेंस करके भाजपा पर 7 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया में बयान देकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि समय आने पर वह सबूत भी देंगी। आतिशी ने इस पूरे मामले को ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ का नाम दिया था। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगा चुकी है।

भाजपा ने की थी आरोपों की जांच की मांग

इस मामले को को लेकर दिल्ली भाजपा ने 30 जनवरी को शिकायत दर्ज कर केजरीवाल के झूठे आरोपों की पुलिस जांच की मांग करते हुए कहा था कि उन्होंने आप विधायकों को ऐसी कोई पेशकश नहीं की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अब जब अपराध शाखा ने केजरीवाल को नोटिस दिया है, तो उन्हें या तो अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करना चाहिए या आपराधिक कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version