Home उत्तर प्रदेश सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चों के साथ पढ़ी नमाज, इंचार्ज मीरा...

सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चों के साथ पढ़ी नमाज, इंचार्ज मीरा यादव सस्पेंड

namaz in school

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ शिक्षक का नमाज पढ़ना (namaz in school) भारी पड़ गया। वीड़ियो वायरल होते ही स्कूल की इंचार्ज मीरा यादव को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल समय के दौरान कुछ छात्र और एक शिक्षक नमाज पढ़ रहे थे। इसका वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा काटा। इसकी पुष्टि होने के बाद शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका, एक सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई की।

बता दें कि मामला लखनऊ के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र का है। यहां के यहां के नेपियर रोड पर एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में 106 बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें मुस्लिम बच्चों की संख्या अधिक है। शुक्रवार को प्राइमरी के बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में नमाज पढ़ने की पुष्टि हुई है। स्कूल में नमाज पढ़ने को लेकर अन्य लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी जोन-4 ने प्रधानाध्यापिका मीरा यादव, सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को दोषी पाया था और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की थी।

ये भी पढ़ें..संपत्ति विवाद में खूनी खेल! आधी रात चाचा ने भतीजे व बहू को उतारा मौत के घाट

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया। शिक्षिका तहजीब फातिमा और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को कड़ी चेतावनी दी गई है। पूरे मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। उन्हें 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version