Home उत्तर प्रदेश 42 सीटर बस में बैठी थी 90 सवारियां, 4 बसें सीज, 13...

42 सीटर बस में बैठी थी 90 सवारियां, 4 बसें सीज, 13 का हुआ चालान

Lucknow-RTO seized 4 buses

लखनऊः शासन के निर्देश और परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर डग्गामार और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार शाम से देर रात तक चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान में 4 बसों को सीज करने की कार्रवाई की गई जबकि 13 बसों (buses) का चालान किया गया। अवध चौराहे से आगरा एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट तक परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम और टैªफिक पुलिस की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

42 सीटर बस में बैठी थी 90 सवारियां

सीज की गई डग्गामार बसों में सवारियां ओवरलोड पाई गईं। 42 व 46 सीटर बसों में 90-95 सवारियां बैठी हुई थी। इन डग्गामार बसों के पास सवारियां ढोने का परमिट भी नहीं था। इसके अलावा डग्गामार बसें एआईएस मानक के अनुसार भी नहीं पाई गई। इन बसों में स्लीपर बर्थ बनाकर सवारियां ढोई जा रही हैं। इन डग्गामार बसों का संचालन लम्बी दूरी के लिए किया जा रहा है। जिसके चलते इन डग्गामार बसों को सीज करने की कार्रवाई की गई। इन बसों में बैठी सवारियों को नादरगंज बस डिपो से सात रोडवेज बसों में सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ेंः- Haridwar News : चोरों के हौसले हुए बुलंद, दुकान का शटर उखाड़ नगदी और कीमती सामान पर किया हाथ साफ

एआरटीओ ने 13 बसों का किया चालान

संयुक्त चेकिंग अभियान में 13 बसों के चालान की भी कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन विनीत कुमार मिश्रा, यात्री एवं मालकर अधिकारी एसपी देव व अनीता वर्मा, एसीपी ट्रैफिक सुबोध जायसवाल और टीआई काकोरी विनोद कुमार सिंह की टीम ने संयुक्त जांच अभियान चलाया। डग्गामार और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा।

(रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version