उत्तर प्रदेश Featured

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या व मंदिर तोड़े जाने के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन

लखनऊः बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने एवं पुजारियों की जघन्य हत्या के विरोध में शनिवार को लखनऊ के इको गार्डेन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस्कॉन मंदिर लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास प्रभु ने बताया कि आज विश्व के 850 से ज्यादा मंदिरों के लाखों भक्तों ने एकसाथ शांतिपूर्ण तरीके से हरिनाम संकीर्तन करते हुए अपना विरोध जताया। इसी क्रम में लखनऊ में भी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरि नाम संकीर्तन के द्वारा भक्तों की आत्मा की शांति हेतु कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि प्रदान की गयी।

ये भी पढ़ें..टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, इंग्लैंड ने 6 विकेट से रौंदा

इस विरोध प्रदर्शन में इस्कॉन लखनऊ मंडल के भक्तों समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद, ब्रह्मकुमारी ,आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, आर्य समाज मंदिर समेत के कई गणमान्य अतिथियों ने एवं उनके कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन में एकजुट होकर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हुए अत्याचार, हत्या एवं दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की मूर्तियों को खंडित करने एवं इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने की घटना मन को व्यथित करने वाली है। हिंदुओ और मानवता के खिलाफ हुए इस जघन्य अपराध की मैं घोर निंदा करती हूं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म तो शान्ति और भाई चारे के धर्म है, जो पूरी दुनिया मे वासुदेव कुटुम्बकम और शान्ति का संदेश देता है।

महापौर ने कहा कि केन्द्र सरकार दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें ताकि वहां रह रहे हिंदुओं के मन मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो। पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। महापौर ने इस्कॉन मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग भी भारत सरकार के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से की। अंत में अपरिमेय श्यामदास के नेतृत्व में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रपति भारत सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार, राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रकट किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)