Lucknow News: महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में आज उत्तर विधानसभा के फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंचने के दौरान पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश अभियान संयोजक एवं महामंत्री सुभाष यदुवंश, प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महापौर सुषमा खर्कवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
उपस्थित लाभार्थी और योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत विकसित हो और आत्मनिर्भर हो। भारत दुनिया का नेतृत्व करता दिखाई दे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लाभार्थी परक एक-एक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को कैसे मिलेगा उस प्रयास को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के साथ आपके बीच आए हैं।
यह भी पढ़ें-Fatehabad: कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, ई-दिशा में कामकाज ठप
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें देश और प्रदेश की जनता ने चुनकर आशीर्वाद दिया है और अब हमारी जवाब देही है। हमे प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करना है सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिले यह हमारी जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के संकल्प को पूरा करें। महापौर सुषमा खर्कवाल ने विभिन्न योजनाएं गिनाते हुए बताया कि सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिदिन विभागों के माध्यम से हजारों की संख्या में निःशुल्क पंजीकरण किए जा रहे हैं और यह मोदी की गारंटी है कि सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।
रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)