Neena Gupta remembered the old days: एक्ट्रेस नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की नई फिल्म ‘मस्त में रहने का’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म जीवन में अकेलेपन और वित्तीय समस्याओं पर एक टिप्पणी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में फिल्म की रिलीज के मौके पर दिए एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने 1981 में मुंबई आने के बाद अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने मशहूर पृथ्वी कैफे में काम किया है।
नीना गुप्ता ने मीडिया को बताया कि वह जुहू में पृथ्वी थिएटर से जुड़े मशहूर पृथ्वी कैफे में काम करती थीं। उसने मुफ्त भोजन पाने के लिए वहां काम किया। उस वक्त नीना थिएटर में भी काम कर रही थीं। वह अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई थीं, क्योंकि दोनों में से किसी की भी अकेले मुंबई आने की हिम्मत नहीं थी।
ये भी पढ़ें..Randeep Hooda व Lin Laishram की रिसेप्शन पार्टी में Tamannaah-Vijay पर टिकीं सबकी निगाहें
नीना गुप्ता पृथ्वी कैफे में मुफ्त में काम करती थीं, ताकि उन्हें मुफ्त में खाना मिल सके। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस वक्त उनका बॉयफ्रेंड उनसे कहता था, ‘क्या तुम्हें शर्म आती है? क्या आप मुंबई में नौकर बनने आए हैं? इस बात का खुलासा नीना ने किया। वह अपने प्रेमी की बातों से नाराज भी थी, क्योंकि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उनसे सिगरेट के लिए पैसे मांगता था। इसे याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने सबसे कहा, मुझे पैसे मांगने में शर्म आती है, मुझे काम मांगने में शर्म नहीं आती।’
‘बधाई हो’ से शुरू की दूसरी पारी
नीना गुप्ता ने अपने चार दशक के करियर में कई फिल्में की हैं। उन्होंने कई ऐसी भूमिकाएं निभाईं, जो आज भी दर्शकों को याद हैं। मुंबई आने के ठीक एक साल बाद उन्होंने 1982 में फिल्म ‘साथ-साथ’ से डेब्यू किया। उन्होंने ‘गांधी’, ‘मंडी’, ‘उत्सव’, ‘लैला’ और अन्य फिल्मों में काम किया। दरअसल, उनके करियर की दूसरी पारी 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ से शुरू हुई। उन्होंने ‘मिसेज’ जैसी फिल्में की हैं। ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’, ‘चार्ली चोपड़ा’ और ‘मस्त में रहने का’ और लोकप्रिय सीरीज़ ‘पंचायत’ के तीनों एपिसोड में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)