Fatehabad News: कंप्यूटर प्रोफेशनल अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। हड़ताली कंप्यूटर पेशेवरों ने विरोध में पंचकुला तक मार्च किया। कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की हड़ताल के कारण ई-दिशा केंद्र में दूसरे दिन भी कामकाज ठप रहा। हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरे दिन जिला मुख्यालय में करीब एक हजार आवेदनों का निष्पादन नहीं हो सका। हड़ताल के कारण ई-दिशा केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा। जिला मुख्यालय के 20 काउंटरों पर सभी सेवाएं बंद रहीं।
मंगलवार को फतेहाबाद में करीब 50 रजिस्ट्री, 150 फर्द, 150 लोन के दस्तावेज, आरसी व डीएल के 200, रिहायशी प्रमाण पत्र के 200, आरटीओ कार्यालय के लिए 70 से 80 आवेदन आते हैं, जो नहीं हो सके। लोग ई-दिशा केंद्र पर आए लेकिन ई-दिशा केंद्र के सभी काउंटर खाली थे। मकान की रजिस्ट्री का केबिन बाहर से बंद था, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने परिजनों को फोन पर सूचना देते रहे। वहीं जमीन की रजिस्ट्री पर लोन लेने आये लोग भी परेशान हो गये। कंप्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन के जिला प्रधान देवीलाल व राज्य उपप्रधान सुखविंद्र ने कहा कि कंप्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है।
यह भी पढ़ें-MP: नवनियुक्त CM मोहन यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई, पढ़ें पूरी खबर
11 सितंबर 2019 को भारतीय मजदूर संघ के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सेवा नियमों को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद पिछले 4 वर्षों से इस पर कोई काम नहीं हुआ है। अगर इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि डीआईटीएस को केंद्रीकृत कर बजट प्रावधान किया जाये। सभी कार्यरत कर्मचारियों के लिए पद सृजित किये जायें। एचकेआरएनएल में भेजे गए सभी कर्मचारियों को वापस डीआईटीएस में समायोजित किया जाए। 58 वर्ष तक सेवा सुरक्षा प्रदान की जाये। डीआईटीएस में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी श्रेणी, पद एवं योग्यता के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ दिया जाए एवं पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)