Home मध्य प्रदेश MP: नवनियुक्त CM मोहन यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई, पढ़ें पूरी...

MP: नवनियुक्त CM मोहन यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई, पढ़ें पूरी खबर

MP CM Mohan Yadav: मंगलवार को उज्जैन एवं अन्य जिलों से आये जन प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी रेस्ट हाउस पहुंचकर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई दी है।

मंगलवार को उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी सहित बड़ी संख्या में उज्जैन से आए जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. को 11 किलो फूलों की माला भेंट की। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। बेहद उत्साह के साथ आए कार्यकर्ताओं और परिचितों ने आतिशबाजी और मिठाइयां बांटकर खुशी  जाहिर की।

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीआईपी रेस्ट हाउस पहुंचकर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें-Una: मामूली कहासुनी के बाद फैक्ट्री मालिक ने मजदूर को मारी गोली, मौत

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व सीएम उमा भारती से मुलाकात की

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उमा भारती ने डॉ. मोहन यादव को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया और “मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोहन” शब्दों के साथ डॉ. यादव को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

नव नियुक्त CM ने स्वीकार किया जन-जन का अभिवादन

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों, पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों, जन प्रतिनिधियों, परिचितों व समर्थकों द्वारा बधाई देने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विंध्य कोठी और विश्राम भवन में उज्जैन, भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और आम जनता ने पुष्प गुच्छ और नारों के साथ उनका स्वागत किया। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version