ऊर्जा मंत्री ने प्रदेशवासियों से किया 24 घंटे बिजली देने का वादा

95

Lucknow News: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नववर्ष के दूसरे दिन प्रदेशवासियों से 24 घंटे निर्बाध व सस्ती बिजली देने का वादा किया। इस क्रम में बीते 28 दिसम्बर को 500 मेगावाट सौर ऊर्जा की खरीद के लिए केंद्र सरकार की संस्था एसईसीआई के साथ अनुबंध किया गया है।

यह बिजली 2.67 रुपए प्रति यूनिट की दर खरीदी जाएगी। पूर्व में हुए अनुबंध के मुकाबले यह बिजली आधी कीमत पर मिलेगी। इससे पावर परचेज की लागत में कमी आएगी और इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 में 1400 मेगावाट पवन ऊर्जा की खरीद का भी अनुबंध किया गया है। साथ ही 3500 मेगावाट सौर ऊर्जा और 2000 मेगावाट जल ऊर्जा खरीद की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। प्रदेश की तापीय ऊर्जा को भी दोगुना करने के प्रयास जारी हैं। इस क्रम में ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट की पहली यूनिट से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है।

यह भी पढ़ें-CM मोहन यादव बोले, विकसित भारत संकल्प यात्रा को बनाएं सफल, अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले लाभ

वहीं जवाहरपुर की 660-660 मेगावाट की दो यूनिटों से जल्द ही बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। ओबरा डी परियोजना की 800-800 मेगावाट की दो यूनिटों व अनपरा में इसी क्षमता की यूनिटें लगाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के तहत 7000 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए सोलर संयंत्र लगाए जाने का काम जारी हैं रूफटॉप सोलर से भी 300 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। सौर ऊर्जा को स्टोर करने के लिए पम्प स्टोरेज की दिशा में सरकार ने कदम बढाए हैं। इसके तहत 12000 मेगावाट पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट पर काम जारी है।

(रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय,लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)