Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow Mass Murder Case: वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, पड़ोसियों से...

Lucknow Mass Murder Case: वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, पड़ोसियों से पूछताछ

Lucknow Mass Murder Case: जिले के चारबाग थाने से चंद मील की दूरी पर स्थित शरणजीत होटल में अपनी चार बहनों और मां की हत्या करने वाले आरोपी अरशद के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी पिता बदर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Lucknow Mass Murder Case: अलग-अलग बयान से पुलिस परेशान

डीसीपी रवीना त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि पांच लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी अरशद के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लखनऊ पुलिस आगरा पुलिस की मदद से मामले की जांच कर रही है। अरशद पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहा है। उसने कॉलोनी के लोगों से विवाद और धर्म परिवर्तन की बात का जिक्र कर पुलिस की जांच को उलझा दिया है। हत्या के असल कारणों को जानने के लिए दोनों जिलों की पुलिस आरोपी के आगरा स्थित आवास पर डेरा डाले हुए है।

कब्जे में लिए दस्तावेज

ट्रांस यमुना पुलिस ने बदर के घर की तलाशी लेकर तीन दिन में सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। घर में मिले दस्तावेजों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने वसीयत बनाने वाले के बारे में भी पता लगा लिया है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि बदर ने मकान अपनी बेटियों के नाम पर किया है। पड़ोसियों से जानकारी मिली है कि अरशद अपनी बहनों के साथ किस तरह से दुर्व्यवहार करता था।

यह भी पढ़ेंः-Janhvi Kapoor के साथ काम करने को लेकर बोलें राम गोपाल वर्मा

प्राथमिक जांच में किसी तरह का विवाद या धर्म परिवर्तन की बात सामने नहीं आई है। डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद से बदर फरार है। होटल में जांच के दौरान पता चला कि उसने एक नोट लिखकर रखा था जिसमें लिखा था कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिलेगा। इसके बाद आरपीएफ-जीआरपीएफ ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच पुलिस की टीमें आगरा के साथ ही लखनऊ में भी उसकी तलाश कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें