प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Lucknow: स्कॉर्पियो में फंसकर 100 मीटर तक घिसटते रहे दंपति और दो बच्चे, चारों की मौत

accident-lucknow लखनऊः राजधानी के अलीगंज में गुलाचीन मंदिर के पास दर्दनाक घटना घटित हुई। यहां देर रात स्कॉर्पियों में फंसकर स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चे लगभग 100 मीटर तक घिसटते रहे। गंभीर रूप से घायल होने के कारण चारों की मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार देर रात गुलाचीन मंदिर के पास टेढ़ी पुलिस की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चे स्कॉर्पियों के नीचे फंस गये और लगभग 100 मीटर तक घिसटते रहे। इसके बाद स्कॉर्पियो भी आगे जाकर एक खंभे से टकरा गयी। इस घटना से सड़क किनारे सो रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: हरिद्वार पहुंचे पहलवानों ने अचानक बदला निर्णय,गंगा में बिना... सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से स्कॉर्पियों के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर चारों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। मृतक स्कूटी सवार की शिनाख्त राम सिंह (35) निवासी सीतापुर के रूप में हुई है। अन्य मृतक राम सिंह की पत्नी ज्ञान देवी और बच्चे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इस घटना के बाद मौके पर स्कार्पियो वाहन छोड़कर भागे लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी में विकास नगर थाने की पुलिस लगी हुई है। विकास नगर थाने के निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मौके पर मिली स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट लखनऊ का ही है। जिसके आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के समय वाहन में और भी लोगों के होने की जानकारी मिली है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)