Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में बेसमेंट खुदाई से भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, मची भगदड़,...

लखनऊ में बेसमेंट खुदाई से भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, मची भगदड़, देखें वीडियो

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र स्थित आर्यनगर में एक निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इसी के साथ हजरतगंज के वजीर हसन रोड के अलाया अपार्टमेंट जैसी घटना होने से टल गई। निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने के मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं इमारत गिरने से अगल-बगल के मकानों भी दरार आ गई।

इमारत गिरने के दहशत में लोग

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नाका पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने इमारत को रस्सी से बैरिकेडिंग कर चारों तरफ से घेर लिया है। इमारत ढह जाने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, इस बिल्डिंग के झुकने का सिलसिला बुधवार सुबह 10:30 बजे से शुरू हो गया था। इसके चलते पुलिस ने वहां पहुंचकर आसपास के घरों को खाली कराया और रस्सी बांधकर यातायात रोक दिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

ये भी पढ़ें..Lucknow: महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, प्रेमी से झगड़े के बाद उठाया कदम

निर्माणाधीन बिल्डिंग में अवैध तरीके से खोदा गया था बेसमेंट

दावा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में अवैध तरीके से बेसमेंट खोदा गया था। इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ मनीषा सिंह ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन इमारत में दरार आ गई है, जिसके बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और लोगों को इमारत से बाहर निकाला। इमारत ढह गई है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल पुलिस ठेकेदार को कर लिया है साथ ही आगे की जांच जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें