Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: यजदान बिल्डिंग गिराते वक्त हुआ बड़ा हादसा, LDA टीम और ठेकेदार...

Lucknow: यजदान बिल्डिंग गिराते वक्त हुआ बड़ा हादसा, LDA टीम और ठेकेदार मौके से फरार

लखनऊः प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यजदान बिल्डिंग गिराते वक्त शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मलबे के नीचे कई वाहन दब गए। इसमें दो मजदूरों के दबे होने की आशंका भी जतायी जा रही है। हादसे के बाद एलडीए की टीम और ठेकेदार मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम बालू अड्डा स्थित यजदान बिल्डिंग को गिराने का काम कर रही थी। शनिवार को बिल्डिंग गिरने के दौरान उसका एक हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे आ गिरा, जिसके चलते मलबे में कई गाड़ियां दब गईं। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मलबे में दो मजदूर भी दबे हैं लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें..Prayagraj: बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कूली बस, दो छात्रों…

हादसे के बाद एलडीए की टीम और ठेकेदार मौके से भाग गए हैं। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि रास्ते में मलबा गिरा है। इसकी चपेट में आने से दो गाड़ियां, स्कूटी और मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिनका भी नुकसान हुआ है, उन सभी को मुआवजा दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें