Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: सीएम योगी की सख्ती के बावजूद मस्जिदों में कम नहीं हो...

Lucknow: सीएम योगी की सख्ती के बावजूद मस्जिदों में कम नहीं हो रही लाउडस्पीकरों की आवाज

Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद राजधानी लखनऊ के डालीगंज इलाके में स्थित दो हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज कम नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों को दोनों हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज से काफी आपत्ति है। लोगों ने कई बार पुलिसकर्मियों से इसकी शिकायत की है। हरी मस्जिद घनी आबादी वाले डालीगंज इलाके में आचार्य नरेंद्रदेव मार्ग पर स्थित है।

Lucknow News: विश्वविद्यालय मार्ग तक पहुंचती है आवाज

सुबह जब नमाज होती है तो लाउडस्पीकर की आवाज गोकर्णनाथ मिश्र मार्ग और लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग तक पहुंचती है। लोगों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे मस्जिद से आने वाली तेज आवाज से बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कत होती है। उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के लाख दावों के बावजूद मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज कम नहीं हुई है। सुबह पढ़ने बैठे बच्चों का ध्यान भंग होता है। साथ ही बुजुर्गों की नींद में भी खलल पड़ता है। मस्जिद की आवाज को लेकर नियम का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है? हसनगंज थाने की पुलिस को अपने स्तर पर नियम का पालन कराना चाहिए।

डालीगंज के लकड़ी मंडी में स्थित है दूसरी मस्जिद

दूसरी हरी मस्जिद डालीगंज के लकड़ी मंडी रोड पर स्थित है। इसे जामा मस्जिद भी कहते हैं। यहां भी सुबह के समय तेज आवाज से स्थानीय लोग परेशान होते हैं। मस्जिद के पास रहने वालों ने बताया कि हर धर्म की अपनी पूजा पद्धति होती है। हिंदू धर्म में भी कई आयोजन लाउडस्पीकर लगाकर किए जाते हैं। फिर भी मस्जिदों से आने वाली आवाज मानक के अनुरूप नहीं होती, सुबह के समय उनके घर के पास हरी मस्जिद से आने वाली आवाज से भ्रम की स्थिति पैदा होती है।

ये भी पढ़ेंः- CM योगी के सख्ती के बाद एक्शन मोड में पुलिस, धरना दे रहे किसानों को किया गिरफ्तार

इन मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर भी लोगों को आपत्ति

डालीगंज की तरह मक्कागंज, मदेयगंज इलाकों में भी मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज पर लोगों को काफी आपत्ति है। खदरा के पास रहने वाले अधिवक्ता दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि एक बार नियम बन गया है तो उसका पालन सभी को करना चाहिए। जो भी नियम बनता है वह सभी के लिए बराबर होता है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमानुसार ही लाउडस्पीकर बजाए जाने चाहिए। मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर शोर मचाते हैं। सुबह के समय यह आवाज ज्यादा तेज सुनाई देती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस तरह की आवाज से चिड़चिड़ापन और सिर दर्द भी होता है।

Lucknow News: नियमानुसार लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति

बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज की फिर से समीक्षा की थी। इसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि किसी भी हालत में लोगों को परेशानी पहुंचाने वाले लाउडस्पीकर की आवाज बंद होनी चाहिए। नियमानुसार ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें