Ayodhya News : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरयू के तट पर आयोजित होने वाला रामायण मेला इस साल राम भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया। इसके बाद रामलला का दर्शन-पूजन कर महर्षि एयरपोर्ट से सीधे महाराष्ट्र पहुंचेंगे। वहां वह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी
बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
सीएम योगी ने 43वें रामायण मेला का किया उद्घाटन
आज सुबह 10:55 बजे राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचेगा, जहां से सबसे पहले 11 बजे राम कथा पार्क में 43वें रामायण मेला का उद्घाटन करेंगे, फिर 12 बजे राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे. 12:20 पर रामलला का दर्शन करेंगे. यहां से सीधे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।
चार दिवसीय मेले का होगा आयोजन
दरअसल, अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अवध की संस्कृति को सृजित किया जायेगा. वहीं संपन्न होने वाले हर कार्यक्रम में सनातन धर्म और आमजन के लिए एक सशक्त संदेश होगा. इस वर्ष रामायण मेले सुबह 10 से प्रारम्भ होगा इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में रामायण की मार्मिक प्रस्तुति की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Lucknow: सीएम योगी की सख्ती के बावजूद मस्जिदों में कम नहीं हो रही लाउडस्पीकरों की आवाज
Ayodhya News : मेला संयोजक ने दी जानकारी
रामायण मेले के संयोजक आशीष मिश्रा बताते हैं कि, अयोध्या सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में आयोजित होने वाले इस रामायण मेले में रामायण के प्रसंगों पर आधारित भगवान के चरित्र को दर्शाया ही नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक एक रामराज्य संदेश देने का कार्य करेगा।