उज्जैनः रविवार को कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। 10 जुलाई, सोमवार को श्रावण-भादौ मास में भगवान महाकालेश्वर (lord mahakal) की पहली सवारी रविवार को निकाली गई और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बड़ी संख्य में पहुंच सकते हैं श्रद्धालु
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने कहा कि सवारी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया गया है। जो भी छोटे-मोटे काम हैं, वे रविवार की रात तक पूरे हो जायेंगे। श्रद्धालुओं की निगरानी कैमरे से की जा रही है। सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी। विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। यहां होम गार्ड और एसडीईआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। भगवान महाकालेश्वर की पहली सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें भजन मंडलियों की संख्या सीमित रहेगी।
तैनात रहेंगे 700 पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बैरिकेडिंग का कार्य दिन में शुरू करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्वाइंटों पर पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। सवारी की व्यवस्था में करीब 700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 350 स्वयंसेवक भी रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Jawan Prevue Out: शाहरुख खान की ’जवान’ का प्रिव्यू रिलीज, एक्शन सीन्स देख उड़ जायेंगे होश
गोपाल मंदिर परिसर में बनने वाले कंट्रोल रूम का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। हरसिद्धि से चारधाम मंदिर के रास्ते में जहां खुदाई का काम चल रहा है, वहां पर्याप्त बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम अनुकूल जैन, प्रशासक संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, एएसपी, सीईओ स्मार्ट सिटी, जिला कमांडेंट होम गार्ड, ईई पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)