Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 57 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी (congress) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 7 राज्यों से 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के खिलाफ सोनल पटेल को टिकट दिया गया है।इसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान,अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, पुडुचेरी, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों की सूची साझा की है। लिस्ट के मुताबिक, 57 सीटों में से कांग्रेस ने गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, अरुणाचल प्रदेश की 2, महाराष्ट्र की 7, तेलंगाना की 5, बंगाल की 8,राजस्थान की 6 और पुडुचेरी की 1 सीट पर अपने प्रत्याशियों के की घोषणा की है।

इन वीआईपी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के खिलाफ सोनल पटेल को टिकट दिया गया है। जबकि पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधा कृष्ण को कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दो सूचियां जारी की थीं, जिनमें 82 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। पहली लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का नाम सामने आया। https://twitter.com/INCIndia/status/1770839346016305189 ये भी पढ़ें..दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार… अब जेल से चलेगी सरकार

7 चरणों में होंगे मतदान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। 543 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)