प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

मुरैना में डिप्टी जेलर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति पर हुई कार्रवाई

Morena-deputy-jailer-Lokayukta-raid

ग्वालियर : आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर हरिओम पराशर के ग्वालियर स्थित आवास और मुरैना स्थित सरकारी आवास पर शनिवार सुबह छापेमारी की। लोकायुक्त की टीम ने सबसे पहले ग्वालियर के गोले के मंदिर स्थित उनके 21 कृष्णा अपार्टमेंट में पहुंचकर जांच शुरू की और इसके बाद दूसरी टीम ने मुरैना स्थित उनके सरकारी आवास पर छापा मारा।

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि डिप्टी जेलर पराशर ने अनैतिक तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. शिकायत की जांच करने पर लोकायुक्त पुलिस ने पाया कि वास्तव में हरिओम पराशर के पास आय से अधिक संपत्ति थी। इसके बाद शनिवार को सुनियोजित तरीके से छापेमारी की कार्रवाई की गई। लोकायुक्त पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने सुबह करीब छह बजे ग्वालियर व मुरैना स्थित आवास पर दस्तक दी। फिलहाल ग्वालियर में कार्यवाही चल रही है।

यह भी पढ़ें-MP: नर्मदा जंयती व गौरव दिवस आज, डॉयवर्ट रहेंगे शहर के...

वहीं, मुरैना स्थित सरकारी आवास पर ताला लगा दिया गया। इसके चलते सुबह करीब साढ़े नौ बजे ग्वालियर से एक टीम जेलर को साथ लेकर मुरैना के लिए रवाना हुई। इसके बाद मुरैना स्थित सरकारी आवास का ताला खोलकर यहां भी तलाशी ली जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि डिप्टी जेलर के ठिकाने से टीम ने कितनी संपत्ति बरामद की है। कार्रवाई में शामिल लोकायुक्त पुलिस अधिकारियों ने भी अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं।

ग्वालियर के गोला मंदिर स्थित सुरुचि होटल के पास कृष्णा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रहने वाले हरिओम पराशर मुरैना जेल में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हैं। उन्हें मुरैना में ही सरकारी आवास मिल गया है, लेकिन वे यहीं नहीं रूके और ग्वालियर में अपने निजी आवास में रहते हैं। वह रोज अप-डाउन करते हैं। इसके बाद भी उन्होंने मुरैना में आवास ले रखा है। लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है। लोकायुक्त पुलिस को मिली शिकायत की जांच की गई, जिसके बाद दो टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)