Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन में एक बार फिर सीट बंटवारे को लेकर तनातनी देखने को मिली है। सीट बंटवारे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने ‘एकला चलो रे’ का संदेश दिया है। उन्होंने कहा मैंने हमेशा कहा है कि पश्चिम बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे।
ममता ने पार्टी नेताओं को दिया निर्देश
खबरों के मुताबिक, ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले के पार्टी नेतृत्व के साथ मंगलवार को कालीघाट स्थित आवास पर संगठनात्मक बैठक की। बैठक में ममता बनर्जी ने नेताओं को अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा।
ममता ने की थी कांग्रेस की आलोचना
बता दें कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर कांग्रेस व टीएमसी में चर्चा होनी थी। बैठक देर से होने पर ममता ने कांग्रेस की आलोचना की थी। बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट है। कांग्रेस ने करीब 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है लेकिन इसे ममता बनर्जी ने अनुचित बताया। वहीं ममता ने कांग्रेस को राज्य में केवल 2 सीट देने की पेशकश की है।
कांग्रेस ने कही ये है बात
वहीं अब कांग्रेस की तरफ से बयान सामने आया है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि ममता के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती है। बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है। हम कोई बीच का रास्ताा निकालेंगे, ममता बनर्जी गठबंधन का अहम हिस्सा हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)