राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

राहुल गांधी ने सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का किया वादा

blog_image_661817236c045

Lok Sabha Election 2024, बीकानेरः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम लोगों को तीस लाख सरकारी नौकरियां देंगे। सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों में ठेकेदारी प्रथा बंद हो जायेगी। सरकारी संस्थानों में काम करने वालों को स्थाई नौकरी दी जाएगी।

25-30 अमीर लोगों ने किया गया माफ 

राहुल ने गुरुवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो हम किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करेंगे। अगर नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करके भी ऐसा ही करेगी। उन्होंने कहा कि भारत की दो सौ सबसे बड़ी कंपनियों के मालिक और वरिष्ठ प्रबंधन पिछड़े वर्ग से नहीं हैं। मोदी ने इन कंपनियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिये हैं। मनरेगा से मजदूरों को जितना पैसा मिला होगा, उतना पैसा 24 साल तक भारत के 25-30 अमीर लोगों ने माफ कर दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने जो भी पैसा अरबपतियों को दिया है, चुनाव जीतने के बाद हम उसे गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को देंगे। लोग कहते हैं कि इससे आदत बिगड़ जाएगी, लेकिन क्या कोई मुझे बता सकता है कि जब मोदी अमीरों का पैसा माफ करते हैं, तो क्या उनकी आदत नहीं बिगड़ती है? मेरे मन में 16 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा है, मैं उसे देखकर आगे बढ़ रहा हूं।'

मीडिया पर भी साधा निशाना

उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और महंगाई है लेकिन मीडिया को लोगों की समस्याएं नजर नहीं आती क्योंकि उनके मालिक ऐसा नहीं चाहते। अंबानी की शादी दिखाएंगे, विदेश से हजारों लोग देखने आ रहे हैं, ये दिखाएंगे। मोदी को समुद्र में कूदते तो दिखा देंगे, लेकिन आम जनता की दिक्कतें नहीं दिख रही हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि सेना गारंटी देती थी कि अगर आप शहीद होते हैं तो आपके परिवार को मुआवजा, कैंटीन और पेंशन मिलेगी। नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर भरोसा तोड़ा है। सेना ने ये नहीं कहा कि हमें अग्निवीर चाहिए, ये बात पीएम ऑफिस से लागू हो गई है। सरकार आते ही अग्निवीर योजना रद्द कर देगी। पहले जैसी ही सुविधाएं देंगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के बाद हम जातीय जनगणना कराएंगे। हम पता लगाएंगे कि भारत की संपत्ति कितनी और किसके हाथ में है। हर संस्थान और बड़ी कंपनियों पर नजर रहेगी। पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और गरीबों की भागीदारी का पता लगाएंगे। दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे।

ये भी पढ़ेंः- विपक्षी गठबंधन पर बरसे शाह, बोले- इनका लक्ष्य केवल परिवार को बढ़ाना

अशोक गहलोत बोले-मोदी ने झूठ बोलकर जीता चुनाव 

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी ने झूठ बोलकर राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता। वह तब कहते थे कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बलात्कार होते थे, अब भी हो रहे हैं। कन्हैयालाल को मुआवजा देने का झूठ बोला। अमेरिका और जर्मनी भारत सरकार की आलोचना कर रहे हैं, बीजेपी दुनिया में देश को बदनाम कर रही है। यह चुनाव देश को बचाने के लिए है, लोकतंत्र को बचाने के लिए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)