खेल Featured

LLC 2022: सहवाग बने गुजरात जाएंट्स के कप्तान, गंभीर के हाथ में होगी इंडिया कैपिटल्स की कमान

नई दिल्लीः लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलसीसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अदानी ग्रुप के स्वामित्व वाले गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करेंगे, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर जीएमआर ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडिया कैपिटल्स के कप्तान होंगे। बता दें कि भारत में आयोजित होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन दो में प्रशंसकों के लिए सहवाग और गंभीर की अगुवाई में अपने पसंदीदा सितारों को एक्शन में देखने का एक शानदार मौका होगा।

ये भी पढ़ें..Shivamurthy Muruga: जेल में बंद आरोपी लिंगायत मठ के संत को सीने में उठा दर्द, अस्पताल में भर्ती

मैदान पर वापसी के लिए उत्साहित है सहवाग

वहीं गुजरात जायंट्स की कप्तानी मिलने के बाद सहवाग ने कहा, "मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए उत्साहित हूं। टीम फ्रेंचाइजी के रूप में अदानी ग्रुप और गुजरात जायंट्स जैसे पेशेवर संगठन एक बार फिर से इस क्रिकेट पारी को शुरू करने तैयार हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा निडर क्रिकेट खेलने में विश्वास किया है और हम यहां भी उसी प्रकार का क्रिकेट जारी रखेंगे। हम बेहद उत्साहित हैं और अपनी टीम को चुनने के लिए मसौदे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

https://twitter.com/llct20/status/1565345521933651969?s=20&t=kyxarOjoId1NwgcfDckqAQ

गंभीर ने कहा, "मैंने हमेशा माना है कि क्रिकेट एक टीम गेम है और एक कप्तान भी अपनी टीम के जितना ही अच्छा होता है। जबकि मैं इंडिया कैपिटल्स टीम का नेतृत्व करूंगा, मैं एक उत्साही टीम के लिए जोर दूंगा जो जीतने के लिए उत्सुक है। मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं।"

छह शहर करेंगे मेजबानी

गौरतलब है कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग भारत में पहली बार खेला जाएगा और छह अलग-अलग शहर इसकी मेजबानी करेंगे। इस बार 16 मैच होंगे। लीग ने यह भी घोषणा की थी कि आगामी सत्र भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव को समर्पित है। आगामी एलएलसी सीजन 16 सितंबर से शुरू होगा, जिसकी शुरूआत भारत महाराजा बनाम विश्व जायंट्स के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में एक विशेष मैच से होगी। इसके बाद लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में मैच होंगे। प्ले-आफ और फाइनल के स्थान अभी तय नहीं हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)