Featured मनोरंजन

Liger Review: दर्शकों का मनोरंजन में नाकाम रही ‘लाइगर’, जानें ऑडियंस का रिएक्शन

नई दिल्लीः साउथ में अपनी दमदार एक्टिंग के दम धमाल मचाने वाले सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की पहली बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लाइगर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे दिखायी देंगी। फिल्म के साॅन्ग को तो दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन क्या फिल्म भी उतनी ही पसंद की जाएगी। इस पर संशय है। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्षन में बनी फिल्म लाइगर को रिलीज होने के बाद तेलुगु दर्शकों ने तो काफी पसंद किया। लेकिन हिंदी में इसकी बुकिंग की रफ्तार काफी धीमी रही।

वहीं सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ के बाॅयकाॅट की भी मांग की जा रही है। इसके चलते भी दर्शक विजय की फिल्म से दूरी बनाये हुए है। वहीं रिलीज होने के पहले दिन ‘फर्स्ट डे-फर्स्ट शो’ देखने वालों वाले दर्शकों में भी फिल्म को लेकर खास एक्साइटमेंट नजर नहीं आयी। यूएस के फिल्म क्रिटिक वेंकी ने फिल्म लाइगर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि लाइगर एक बहुत अच्छी फिल्म बन सकती थी। पर बेकार राइटिग और जबरदस्ती ठूंसे गये दृष्यों ने फिल्म को बेकार कर दिया। विजय देवरकोंडा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बढ़िया है लेकिन उनका हकलाना कष्टप्रद है। हीरोइन का ट्रैक लाजवाब है। कुछ लम्हों के सिवा और कुछ कहने को नहीं।

ये भी पढ़ें..नशे के विरुद्ध ‘सीएम योगी का युद्ध’, 23 दिन में 12...

उन्होंने आगे कहा कि पुरी की सबसे बड़ी ताकत नायक चरित्र चित्रण और संवाद है लेकिन इस फिल्म में वह पूरी तरह से ऊपर चला गया और यह संकट के क्षेत्र में चला गया। टायसन का चरित्र हास्यास्पद है। यह विजय देवरकोंडा के लिए अखिल भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली फिल्म नहीं है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…