प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

कानपुर के नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट में दिखा तेंदुआ, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

कानपुरः कानपुर महानगर में एक बार फिर तेंदुआ देखने के बाद वन विभाग व प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। इस बार कानपुर के कल्याणपुर में स्थित नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट के बाहर तेंदुआ देखा गया है। वहां पर तैनात कर्मचारी ने तेंदुए को देखा है जिसके बाद उसने अपने एनएसआई के अधिकारियों और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग फिर से नये सिरे से तेंदुए को पकड़ने की रणनीति में जुट गया है।

विदित हो कि कानपुर में बीते दिनों एक तेंदुआ गंगा कटरी क्षेत्र से बैराज के रास्ते नवाबगंज के वीएसएसडी कॉलेज पहुंचा था। कॉलेज में तेंदुआ के आने से खलबली मच गई थी और कॉलेज को बंद करना पड़ा था। इसके साथ ही वन विभाग की टीमें तेंदुआ को पकड़ने के लिए जुट गई थी। लेकिन 15 दिनों तक तेंदुआ कॉलेज से लेकर बैराज स्थित सिंचाई विभाग तक घूम-घूमकर छोटे जीवों को शिकार करता रहा। वन विभाग की रणनीति इस दौरान उसे पकड़ने में नाकाम साबित हुई। इसके बाद उसी क्षेत्र में कई दिनों तक चहलकदमी न देखने पर डीएफओ अरविन्द यादव ने उसके जंगली क्षेत्र में वापस लौट जाने का बयान जारी कर दिया था। वन विभाग के बयान से शहरी क्षेत्र के लोगों में तेंदुआ की दहशत कम हो गई थी लेकिन कई दिनों बाद फिर तेंदुआ देखा गया है।

यह भी पढ़ें-पंजाब-दिल्ली रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बहाल, यात्रियों के खिले चेहरे

इस बार बैराज के बजाय कल्याणपुर के नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआई) के वन्य क्षेत्र में तेंदुआ को घूमते कर्मचारियों ने देखा है। कानपुर में तेंदुआ दिखाई देने से खलबली मच गई है। एनएसआई के कर्मचारी बृजेश कुमार ने बताया कि वह गेट नम्बर तीन व चार पर ड्यूटी कर रहा था, तभी उसने तेंदुआ को घूमते देखा और वह संस्थान के खेत में घुस गया। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के पंजों के निशान भी देखें। नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआई) में तेंदुआ दिखाई देने के बाद से वन विभाग की बैचेनी बढ़ गयी है। वहीं, प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीमें तेंदुआ के लोकेशन व पकड़ने की तैयारी में जुट गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)