Thursday, October 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशकांग्रेस ने कहा- प्रिकॉशनरी डोज निजी अस्पतालों के भरोसे छोड़ना ठीक नहीं

कांग्रेस ने कहा- प्रिकॉशनरी डोज निजी अस्पतालों के भरोसे छोड़ना ठीक नहीं

भोपाल: सरकार द्वारा कोरोना का तीसरा प्रिकॉशनरी डोज पैसे देकर लगवाने का आदेश जारी किये जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा है कि मुफ्त टीका लगाने का दावा करने वाली सरकार ने किन वजहों से तीसरा टीका केवल निजी अस्पतालों में और वह भी पैसे देकर लगाए जाने का आदेश जारी किया है।

भूपेन्द्र गुप्ता ने यह भी पूछा कि सरकार बताये कि पैसा देकर टीका लगवाने के लिए अब किस को धन्यवाद बोलना होगा। देश में विगत 70 साल में जितनी भी बीमारियों के टीके जनता को और बच्चों को लगाए गए हैं वे हमेशा मुफ्त में ही लगाए गए हैं। हमेशा अभियान चलाकर लगाए गए हैं। किंतु पहली बार देश में टीका लगाने से बड़ा अभियान सरकार को थैंक यू बोलने के लिए चलाया गया था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी यह सूचना इस बात की घोषणा है कि सरकार अब मुफ्त टीका लगाने की स्थिति में नहीं है। इसलिये कोरोना से बचाव के लिये जनता को निजी अस्पतालों के लूट बाजार में छोड़ दिया है। जहां उसे यह टीका लगवाने के लिये लगभग 7 सौ रुपये खर्च करना पड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः-मलेशिया मास्टर्सः पीवी सिंधु नहीं तोड़ पाईं ताई जू का ‘तिलिस्म’,…

भूपेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि किस तरह निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड को लूट का साधन बनाया। किस तरह एक एक कमरे के अस्पताल बने और बंद हुये। जन स्वास्थ्य की जिम्मेदारी से हाथ झाड़ने वाली इस सरकार का यह कदम दायित्वहीनता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार मुफ्त प्रिकाशनरी डोज लगाने की जिम्मेदारी निभाये।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें