IT चौराहा से डालीगंज पुल पर LDA मेहरबान, 10 सालों में नहीं हो पाया ये काम

23
Lucknow-Development-Authority-fail-to-take-action-against-illegal

लखनऊ: लखनऊ के आईटी चौराहे से डालीगंज पुल मार्ग पर पिछले दस सालों से लग रहे जाम और अतिक्रमण को हटाने की कोशिशें जारी हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नगर निगम और LDA की कई बैठकों के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फिलहाल एलडीए की नजर अब इस मार्ग पर है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अतिक्रमण और बिजली के खंभों को हटा दिया जाएगा। आईटी चौराहे से डालीगंज की तरफ बढ़ने पर एक दर्जन ठेले कतार में खड़े नजर आते हैं।

एलडीए करा चुका है सर्वे

निषाद डोसा वाला चौराहे से चार कदम की दूरी पर अपना ठेला लगाता है और शाम होते ही सड़क पर ही मेज-कुर्सियां ​​रखकर जाम और अतिक्रमण की स्थिति पैदा करता है। इससे थोड़ी ही दूरी पर मोमोज, बर्गर, चाइनीज फास्ट फूड के कई ठेले लगते हैं। ठेले वाले नगर निगम के कर्मचारियों को मनचाही रकम भी मुहैया कराते हैं। एलडीए का मानना ​​है कि आईटी चौराहे के बगल में व्यावसायिक भवन के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और बड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा करते हैं। व्यावसायिक भवन के बाहर खड़े वाहनों को हटाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही चौराहे पर थोड़ा आगे रुकने वाले ऑटो ई-रिक्शा को रोकने के लिए स्टैंड बनाने की तैयारी है। इसके लिए एलडीए ने सर्वे करा लिया है और बहुत जल्द इस दिशा में काम होगा।

10 साल पहले भी की गई थी तैयारी

वर्ष 2014-15 में भी आईटी चौराहे से डालीगंज पुल को चौड़ा करने की तैयारी की गई थी, जो पूरी नहीं हो सकी। वर्ष 2018 में सीमेंटेड बैरिकेडिंग सिस्टम को सड़क के बीच से उतारा गया। बैरिकेडिंग लगने से दो दिशाओं से वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया। वर्ष 2022 में इस मार्ग पर लगे बिजली के खंभों को हटाने की योजना पर काम शुरू हुआ, फिर भी दो साल बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ेंः-Kolkata doctor rape murder case: ‘विलफुल रेप’ के कानूनी अर्थ को लेकर विवाद, FIR पर उठे सवाल

आपको बता दें कि आईटी डालीगंज पुल मार्ग पर मत्स्य विभाग का निदेशालय और पशुपालन विभाग का निदेशालय भी है। बाबूगंज पुलिस चौकी, चरही की लकड़ी मंडी स्थित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)