Cyclone Asna को लेकर IMD ने दी बड़ी अपडेट, इन 17 राज्यों में भारी बारिश की संभावना

22
imd-gave-a-big-update-regarding-cyclone-asna

Cyclone Asna नई दिल्लीः भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा गुजरात, आसना में तब्दील हो चुके चक्रवात से होने वाली तबाही के खतरे से बच गया है। गुजरात सरकार ने एहतियात के तौर पर कच्छ तट को खाली करा लिया था। तूफान के ओमान की ओर मुड़ने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस तूफान को आसना नाम पाकिस्तान ने दिया है। इसके बावजूद इस राज्य को अभी बारिश से राहत नहीं मिल पाई है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज सुबह अगले दो-तीन दिनों तक 17 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, इस बीच, बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके प्रभाव से अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। जिन राज्यों में अगले सात दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-Uttrakhand News : लैंडस्लाइड के बाद फिर चालू हुई Kedarnath Yatra, चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती

गुजरात में बारिश से राहत के आसार नहीं

गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ पर शुक्रवार को चक्रवात का खतरा था लेकिन वो टल गा है। चक्रवात के असर से तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। लेकिन तबाही का डर तब टल गया जब देर रात आसना तूफान में तब्दील हुआ चक्रवात ओमान की तरफ मुड़ गया। उल्लेखनीय है कि 1976 के बाद अगस्त महीने में यह पहला मौका है जब अरब सागर से कोई चक्रवात उठा है। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक भुज से 190 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में इसकी हलचल देखी गई। विभाग ने कहा है कि अब यह उत्तरपूर्वी अरब सागर के ऊपर पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ेगा। इसके असर से पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में मूसलाधार बारिश हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)