प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

लट्ठमार होलीः 39 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था, कस्बे में बाहरी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

mathura-holi 2
mathura-holi मथुरा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रविवार को बरसाना में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने के लिए 39 स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है और 49 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। बरसाना में 27 फरवरी को लड्डू होली और 28 फरवरी को होने वाली लट्ठमार होली के लिए यातायात पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क कराए जाने के लिए 39 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। कस्बे में 26 फरवरी रात 8 बजे से 28 फरवरी को लट्ठमार होली के समापन तक बाहरी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली के दौरान यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। यातायात पुलिस के एसपी और सीओ के अलावा 3 टी आई, 27 टी एस आई के अलावा 131 सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। कस्बे में वाहन प्रवेश न कर सकें इसके लिए 49 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं। 26 फरवरी को रात 8 बजे से 28 फरवरी को कार्यक्रम समाप्ति तक कस्बा बरसाना की यातायात व्यवस्था और डायवर्जन प्लान इस तरह रहेगा। यह भी पढ़ें-Holi 2023: 7 या 8 मार्च कब है होली? जानें होलिका दहन का शुभ... छाता-बरसाना रोड (बरसाना चौराहा)- छाता से बरसाना की ओर जाने वाले काॅमर्शियल व भारी वाहन बरसाना चैराहा से बरसाना कस्बा की ओर नहीं जा सकेंगे। नन्दगांव बरसाना तिराहा- नंदगांव कोसी से बरसाना की तरफ जाने वाले काॅमर्शियल व भारी वाहन बरसाना तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर नहीं जा सकेंगे। गोवर्धन बरसाना रोड (नीम गांव तिराहा)- गोवर्धन कस्बा से बरसाना की ओर जाने वोल भारी व काॅमर्शियल वाहनों को नीम गांव तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर रोक दिया जायेगा। वहीं, राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। राधा विहारी इंटर काॅलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की ओर जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। वहीं, कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी वाहन प्रिया कुंड पुल के पास सुदामा चैक से पीली कोठी की तरफ वर्जित रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)