Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CG: राशन कार्ड नवीनीकरण की बढ़ी आखिरी तारीख, अब इस दिन तक...

CG: राशन कार्ड नवीनीकरण की बढ़ी आखिरी तारीख, अब इस दिन तक करें आवेदन

रायपुर (CG): छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

लोगों की सुविधा को देखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल ने छूटे हुए राशन कार्डधारियों के ऑनलाइन नवीनीकरण आवेदन की तिथि को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ाने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए थे।

ये भी पढ़ें..Korba: किसानों को समर्थन देंगे एसईसीएल, एनटीपीसी समेत कई कंपनियों के मजदूर

मोबाइल एप से करें आवेदन

खाद्य विभाग संचालक जीतेन्द्र शुक्ला ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिये हैं। राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा नया मोबाइल एप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसे हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राशन कार्ड धारक अपने मोबाइल में इस ऐप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। जिन हितग्राहियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है या जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, उनके लिए उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक आवेदन जमा करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें