Home टॉप न्यूज़ Land for Job: समर्थकों के साथ ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, जांच...

Land for Job: समर्थकों के साथ ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, जांच एजेंसी कर रही पूछताछ

Lalu-Prasad-Yadav

Land for Job: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। बिहार के पूर्व सीएम लालू अपनी बड़ी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और समर्थक जुटे हैं।

फिलहाल जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव से पूछताछ हो रही है। दरअसल ईडी ने लालू यादव समन भेजकर बुधवार सुबह 11 बजे पटना दफ्तर बुलाया था। लालू यादव और मीसा भारती जब ईडी दफ्तर पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थक लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

Land for Job: राबड़ी-तेजप्रताप से हो चुकी है पूछताछ

बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को ईडी ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों से चार-चार घंटे तक अलग-अलग पूछताछ की गई। ईडी के अधिकारियों ने नौकरी के लिए जमीन मामले से जुड़े सवालों की सूची दोनों के सामने रखी और जवाब मांगे।

तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

ईडी की पूछताछ पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा परिवार इससे डरने वाला नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं, इस कार्रवाई पर राजद समर्थकों और विधायकों ने केंद्र सरकार को घेरा। इधर, समर्थकों की भीड़ के बीच लालू यादव ईडी दफ्तर में दाखिल हुए। जहां अब उन्हें ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः- Land For Job Case: राबड़ी देवी से ED ने चार घंटे तक की पूछताछ, किये तीखे सवाल

Land for Job: क्या है लैंड फॉर जॉब मामला

बता दें कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गई थी। नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिजनों और संबंधित कंपनी के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई थी।

आरोप हैं कि, लालू परिवार ने बिहार में एक लाख वर्ग फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपये में हासिल की थी, जबकि उस समय के सरकारी रेट के मुताबिक जमीन की कीमत करोड़ों में थी। इतनी कम कीमत पर जमीन खरीदने के बाद, ज्यादातर मामलों में जमीन मालिक को नकद भुगतान किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version